गंजडुण्डवारा सामु0स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बैडों की व्यवस्था कर शीघ्र लगाया जायेगा आॅक्सीजन प्लांट। पाइप लाइन के द्वारा बैडों तक पहुंचेगी आॅक्सीजन-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुण्डवारा में कोविड मरीजों के उपचार के लिये 30 बैडों की व्यवस्था की जा रही है। यहां आॅक्सीजन प्लांट लगाकर बैडों तक आॅक्सीजन गैस की पाइप लाइन लगाकर कोविड मरीजों के उपचार हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। आॅक्सीजन प्लांट स्थापित कर क्रियाशील करने के लिये शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार को आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिये तत्काल सभी आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश जारी किये गये हैं। कोविड मरीजों के उपचार की सुविधा के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुण्डवारा में, वर्तमान में 35 कि0वाट का विद्युत कनेक्शन संचालित है, जिसकी क्षमता बढ़ाकर 75 कि0वाट करा दी जायेगी। कोविड मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध बैडों तक आॅक्सीजन गैस की पाइप लाइन स्थापित करा दी जायेगी। वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था हेतु 25 केवीए जनरेटर के स्थान पर न्यूनतम 50 केवीए का जनरेटर स्थापित कराया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त आॅक्सीजन प्लांट हेतु अन्य सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी।
विकार खान कासगंज